साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, 7 साल बाद इस गेंदबाज को मिला मौका

Updated: Tue, Feb 19 2019 12:59 IST
Google Search

19 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना की वापसी हुई है। उदाना ने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में खेला था। 

आयरलैंड ए के खिलाफ श्रीलंका ए टीम के लिए 5 मैचों में 15 की औसत से 11 विकेट लेने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला है। वहीं हाल ही में एक फर्स्ट क्लास मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक मारने वाले प्रियमल परेरा को भी टीम में मौका मिला है। 

साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 3 मार्च को जोहनसबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकन टीम

लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (उप-कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, एंजेलो परेरा, ओशदा फर्नांडो, कामिंदू मेंडिस, प्रियमल परेरा, इसुरु उदाना, विश्वा फर्नांडो, कसुन रंजिथा, लक्षन संदकन
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें