'मुझे एमएस धोनी से बात करके खुशी और बेइज्जती दोनों महसूस हुई'

Updated: Thu, Oct 28 2021 14:39 IST
It was both a compliment and a dig Stoinis recalls chat with Dhoni during IPL (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा आईपीएल के मैच बाद दूसरे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं उन्होंने धोनी के बारे में खुलासा करते हुए कहा है पूर्व भारतीय कप्तान से बात करते खुशी और बेइज्जती एक साथ महसूस होती है।

स्टोइनिस ने द ग्रेट क्रिकेट यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा,"वो मेरे साथ बहुत ईमानदार थे। वो मुझे बहुत अच्छी तरीके से समझते हैं और उन्होंने बताया कि सीएसके मेरे खिलाफ कैसी गेंदबाजी करने के बारे में सोचती है और वो मेरे लिए कैसी फील्ड लगाने के बारे में सोचते हैं। ये दोनों मेरे लिए एक बड़ी बात थी और साथ ये मुझे ये मेरी बेइज्जती भी लगी। फिर मैंने सोचा कि इसे किस हिसाब से देखना चाहिए और इसे मैंने खुद की तारीफ के रूप में देखा।"

धोनी के बारे में आगे बात करते हुए स्टोइनिस ने कहा कि ये कितना अच्छा लगता है जब कोई खिलाड़ी जिम्मेदारी लेना चाहता है और अंत तक खेलना चाहता है, कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो पहले ही रिस्क ले लेते हैं।

स्टोइनिस ने कहा कि उन्होंने धोनी ले ट्रेनिंग के बारे में बात की और फिर उन्होंने ये भी कहा कि कैसे कमजोरी और परेशानियों को दूर करना चाहिए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि इस बार धोनी की सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमें प्लेऑफ में गई थी जहां सीएसके ने फाइनल ट्रॉफी उठाई तो वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को केकेआर के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें