राजस्थान से इस कारण मिली हार वरना यकिनन जीत जाते- केन विलियमसन ने बताई हार की वजह

Updated: Sun, Apr 28 2019 14:01 IST
Twitter

जयपुर, 28 अप्रैल | राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि नियमित अंतराल पर विकेट न लेने के कारण उनकी टीम मैच हार गई।

हैदराबाद को शनिवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान ने सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 160 रन बनाए थे। 

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "मैच काफी कठिन रहा। हमने मुकाबला करने लायक स्कोर बनाया था, लेकिन उन्होंने हमसे अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने हाथ में विकेट रखे और हम ब्रेकथ्रू लेने में कामयाब नहीं हो पाए। हमारे लिए अपनी गलतियों से सीखना महत्वपूर्ण है, हमें यकीन है कि हम बेहतर कर सकते हैं।"

हैदराबाद के कप्तान ने अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मनीष पांडे की भी प्रशंसा की। विलियम्सन ने कहा, "मनीष पांडे खुलकर खेल रहे हैं। उन्होंने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं और उम्मीद है कि वह इसे आगे भी जारी रखेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें