T20 World Cup के लिए इटली टीम का ऐलान, साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी को भी किया शामिल

Updated: Sat, Jan 17 2026 19:55 IST
Image Source: X

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट इटली के लिए खास होने वाला है, क्योंकि टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है। चयन में सबसे ज्यादा चर्चा साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके जॉन-जॉन स्मट्स की एंट्री को लेकर है। उनकी मौजूदगी से टीम को अनुभव और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

शनिवार, 17 जनवरी को इटली क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम घोषित की। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। इटली की यह पहली टी20 वर्ल्ड कप एंट्री होगी, जिसे देश के क्रिकेट इतिहास का बड़ा पल माना जा रहा है।

टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी वेन मैडसन को सौंपी गई है, जो इस ऐतिहासिक अभियान में इटली की अगुवाई करेंगे। हालांकि स्क्वॉड में सबसे बड़ा नाम जॉन-जॉन स्मट्स का है, जो इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। स्मट्स ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 6 वनडे मुकाबले साउथ अफ्रीका के लिए खेले हैं।

इटली ने टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह टिकट हासिल किया था। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहते हुए टीम ने स्कॉटलैंड और गुएर्नसी जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अहम जीत दर्ज की थी, जिससे वर्ल्ड कप का रास्ता साफ हुआ।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली को ग्रुप C में जगह मिली है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और नेपाल जैसी मजबूत टीमों से होगा। इटली अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

टीम के हेड कोच जॉन डेविसन होंगे, जबकि सहायक कोच की भूमिका में केविन ओ’ब्रायन और डगलस ब्राउन नजर आएंगे। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी पीटर डी वेनुटो संभालेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली का स्क्वॉड
वेन मैडसन (कप्तान), मार्कस कैंपोपीआनो (विकेटकीपर), जियान पिएरो मीडे, जैन अली, अली हसन, क्रिशन जॉर्ज, हैरी मैनेंटी, एंथनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मैनेंटी, जसप्रीत सिंह, जे जे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट और थॉमस ड्राका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें