पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 47 रन से हराते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा किया।
इस बार पाकिस्तान सुपर लीग की सबसे बड़ी खोज मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी है। उन्होंने अपनी टीम को उनके पहले खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यहां तक ही उन्होंने इस लीग में इस सीजन में सबसे ज्यादा 20 विकेट अपने नाम किए। खास बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा 11 पारियों में किया है।
इसी बीच मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने 22 साल के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा शाहनवाज के अंदर पाकिस्तान का नया शोएब अख्तर मिल गया है। उन्होंने कहा कि शाहनवाज के अंदर क्षमता है कि वो बल्लेबाजों को शांत करा सकते हैं।
अजहर महमूद ने इस 22 वर्षीय गेंदबाज के बारे में कहा,"दहानी हमेशा हँसते रहते है, भले ही उनको मार क्यों ना पड़ रही हो। इससे पूरी टीम को मनोबल बढ़ता है। अब ऐसा लग रहा है कि हमें नया शोएब अख्तर मिल गया है। यह उनके लिए केवल शुरुआत है। हम उनके आउट स्विंग और इन स्विंग कराने पर अभी और ध्यान देंगे। मैं बहुत सारी चीजें लिखूंगा और पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के पास दूंगा ताकि वो उनमें और सुधार लाए।"
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट नें 444 विकेट चटकाए है। वो क्रिकेट इतिहास में उन गेंदबाजों में शामिल है जिन्हें देखकर गेंदबाज कांपते थे। यहां तक की उनके नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है। साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 161.3 किमी/ घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।