धवन टीम में वापसी के लिए आईपीएल को बनाएंगे रास्ता, कहा- मुझे पंजाब किंग्स के लिए ट्रॉफी जीतनी है

Updated: Fri, Aug 11 2023 21:24 IST
Image Source: Google

बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। वो आखिरी बार 8 महीने पहले भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। एक इंटरव्यू में धवन ने कहा कि वह पहले से नहीं सोच सकते कि उनके लिए क्या होने वाला है, लेकिन अगर कोई वापसी का मौका मिलता है तो वो इसके लिए तैयार रहेंगे। 

शिखर ने कहा कि, "मैं निश्चित रूप से (वापसी के लिए) तैयार रहूँगा। इसीलिए मैं खुद को फिट रखता हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं)। संभावना हमेशा बनी रहती है चाहे वह एक प्रतिशत हो या 20 प्रतिशत। मैं अभी भी ट्रेनिंग को एंजॉय करता हूँ। ये चीजें मेरे कंट्रोल में हैं। जो भी फैसला होगा, मैं उसका सम्मान करता हूं। इस लेवल पर, आप साल दर साल आगे बढ़ते हैं। फिजिकली मैं बहुत फिट हूं और मुझे पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल जीतना है। उम्मीद है, हम अगले साल ऐसा कर सकेंगे।"

गब्बर ने आगे कहा कि, "मैंने किसी भी चयनकर्ता से (अपने भविष्य के बारे में) बात नहीं की है। मैं NCA जाता रहता हूं। मैं वहां अपने समय को एंजॉय करता हूँ। सुविधाएं बहुत बढ़िया हैं। एनसीए ने मेरे करियर को आकार दिया है और मैं इसके लिए आभारी हूं। साथ ही मुझे आईपीएल की तैयारी भी करनी है। मैं सैयद मुश्ताक अली और उम्मीद है कि विजय हजारे में भी खेलूंगा। 

धवन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 167 मैच खेले है और 44.11 के औसत की मदद से 6793 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 68 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है और 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक देखने को मिले है। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

वहीं धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले है और 40.61 के औसत की मदद से 2315 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है। गब्बर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 217 मैच में 127.16 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6616 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 50 अर्धशतक देखने को मिले है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें