पुरुष इंटरनेशनल मैच में पहली बार थर्ड अंपायर की भूमिका में होगी महिला

Updated: Wed, Jan 15 2020 16:38 IST
Twitter

दुबई, 15 जनवरी | पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक महिला तीसरे अंपायर की भूमिका में होगी। वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगी। 43 साल की जमैकी की रहने वाली यह महिला सीरीज के तीनों मैचों में यह जिम्मेदारी निभाएंगी। सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है।

आईसीसी ने जैकलीन के हवाले से लिखा है, "मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है और मैं पुरुष इंटरनेशनल मैच में इस टीवी अंपायर के रोल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने पुरुष मैचों में पहले भी अंपायरिंग की है लेकिन यह पहली बार होगा जब मैं पुरुषों के किसी इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करूंगी वो भी वेस्टइंडीज के।"

उन्होंने इसके लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मैं इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इतने वर्षो तक मेरा समर्थन किया और मैं चाहती हूं कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा महिला अंपायर आगे आएं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें