जडेजा-एंडरसन विवाद में सुनवाई 1 अगस्त को
23 जुलाई । नॉटिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच हुए विवाद की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी। जेम्स एंडरसन के खिलाफ लेवल 3 के तहत आरोप तय किए गए हैं।
आईसीसी द्वारा आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट कमीशन में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि गॉर्डन लुईस को इस मामले में सुनवाई के लिए ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त किया गया। इस मामले में ज्यूडीशियल कमिश्नर टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। इस मामले की वीडियो फुटेज उपलब्ध न होने पर बीसीसीआई ने सवाल उठाए हैं।
नॉटिंघम टेस्ट में जडेजा और एंडरसन के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद टीम इंडिया के मैनेजर सुनील देव ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी। इसके विरोध में इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने भी रविंद्र जडेजा के खिलाफ आरोप लगाए हैं। जडेजा के खिलाफ लेवल 2 के तहत आरोप तय किए गए हैं।
Team Cricketnmore