टेस्ट में 10 रन बनाते ही Jadeja करेंगे Kapil Dev की स्पेशल लिस्ट में एंट्री, अभी तक तीन क्रिकेटर ही कर पाए हैं ये कारनामा

Updated: Wed, Nov 12 2025 18:10 IST
Image Source: Google

Ravindra Jadeja Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है, और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसी मुकाबले में रविंद्र जडेजा के पास एक बड़ा मौका है इतिहास रचने का। जडेजा अगर सिर्फ 10 रन और बना लेते हैं तो वह भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव की उस स्पेशल लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिसमें दुनिया के सिर्फ तीन दिग्गज ऑलराउंडर हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार(14 नवंबर) से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जडेजा को सिर्फ 10 रन की दरकार है टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के लिए। ऐसा करते ही वह इतिहास रच देंगे।

जी हाँ, जडेजा 4000 रन और 300 से ज्यादा विकेट पूरे करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दिग्गज ऑलराउंडर भारत के कपिल देव, इंग्लैंड के इयान बॉथम और न्यूजीलैंड के डैनियल वेटोरी ही कर पाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 4000+ रन और 300+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

  • कपिल देव (भारत) – 5248 रन, 434 विकेट
  • इयान बॉथम (इंग्लैंड) – 5200 रन, 383 विकेट
  • डैनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) – 4531 रन, 362 विकेट

अब जडेजा इस लिस्ट में शामिल होने के बेहद करीब हैं। जडेजा ने अब तक टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट तो ले ही लिए हैं, बस 10 रन और बनाते ही उनका नाम इन दिग्गजों के साथ जुड़ जाएगा।

अगर जडेजा यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह न सिर्फ कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय बनेंगे बल्कि आधुनिक क्रिकेट में खुद को टेस्ट में सबसे बेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में और ऊपर ले जाएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (पहला टेस्ट, कोलकाता):
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पूरा टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान),  यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें