त्रिकोणीय सीरीज में भारत यू-19 टीम का ऐलान, इंग्लैंड यू-19 को हराया

Updated: Mon, Jul 22 2019 17:05 IST
Twitter

22 जुलाई। कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के तीन-तीन विकेटों के बाद यशस्वी जयसवाल (78) के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय अंडर-19 सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 टीम को पांच विकेट से हरा दिया। सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम है। 

रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 46.3 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। भारत ने इस लक्ष्य को 39.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

भारतीय टीम के लिए जयसवाल ने 115 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। उनके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने 43 और कप्तान प्रियम गर्ग ने 38 रन बनाए। 

इंग्लैंड की ओर से जेम्स टेलर, ब्लैक कुलन, हमीदुल्लाह कादरी और कैसी एल्ड्रीज ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले, भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 204 रन पर समेट दिया। 

इंग्लैंड के लिए लेविस गोल्डवर्थी ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा टॉम क्लार्क ने 29, जैक हींस ने 26, जॉर्ज हिल ने 24, कैरी एल्ड्रीज ने 15 और फिनले बिन ने 14 रन बनाए।  भारत के लिए त्यागी और बिश्नोई के अलावा शुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल ने दो-दो विकेट चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें