जायसवाल चूक गए थे, अब क्या साईं सुदर्शन तोड़ेंगे शिखर धवन का 12 साल पुराना यह रिकॉर्ड?

Updated: Wed, Jun 18 2025 22:38 IST
Image Source: Google

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद टीम इंडिया को अब नए हीरो की तलाश है। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन पर भी होगी। धवन का एक रिकॉर्ड 12 साल से अटूट है, लेकिन साईं सुदर्शन के पास उसे तोड़ने का सुनहरा मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की तैयारी कर रहे साई जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस पांच मैचों की बड़ी सीरीज में प्लेइंग-XI में जगह मिलने की उम्मीद भी है। यशस्वी जायसवाल 2023 में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे थे, लेकिन चूक गए थे। क्या है बह रिकॉड? आगे जानिए पुरे आर्टिकल में।

धवन का रिकॉर्ड 12 साल से कायम
भारतीय क्रिकेट इतिहास में टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। साल 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने सिर्फ 174 गेंदों में 187 रन की तूफानी पारी खेली थी। दूसरी पारी में बैटिंग का मौका नहीं मिला वरना वो आंकड़ा और भी ऊंचा हो सकता था। तब से अब तक किसी ने इस रिकॉर्ड के आसपास भी झांकने की हिम्मत नहीं दिखाई।

जायसवाल भी रह गए थे पीछे
साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने धवन के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया था लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका न मिल पाने के चलते 17 रन से पीछे रह गए।

अब बारी है साईं सुदर्शन की
साईं सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है और माना जा रहा है कि उन्हें लीड्स में 20 जून को शुरू हो रहे पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। साईं ने हालिया आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाए और बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में उम्मीद है वह धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

रोहित का भी तोड़ना होगा रिकॉर्ड
धवन से पहले साई को रोहित शर्मा का रिकॉर्ड पार करना होगा। रोहित ने 2013 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए 177 रन की पारी खेली थी और अब वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। अगर साई सुदर्शन इससे आगे निकलते हैं तो वो जायसवाल और रोहित दोनों को पीछे छोड़ देंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

साईं सुदर्शन के पास मौका है कि वह डेब्यू टेस्ट में शतक से भी बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रचें। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम और विदेशी हालात में ये आसान तो नहीं होगा, लेकिन अगर उनका बल्ला चल गया तो 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है और एक नया सितारा चमक सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें