आईसीसी ने जडेजा और एंडरसन दोनों को दी क्लीन चिट
2 अगस्त (नई दिल्ली) । इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच हुए विवाद में आईसीसी द्वारा फैसला सुना दिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयुक्त गॉर्डन लुईस इस मामले में 6 घंटे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात करने के बाद दोनों को ही इस मामले में दोषी नहीं पाया है। इसके बाद जेम्स एंडरसन को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है और अब रविंद्र जडेजा की 50 प्रतिशत मैच फीस भी नहीं काटी जाएगी।
इससे पहले जडेजा के खिलाफ हुई सुनवाई में नॉटिंघम टेस्ट के मैच रेफरी डेविड बून ने जडेजा को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन में लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया था और उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था। बीसीसीआई ने इस मामले पर आए इस फैसले पर निराशा जताई है।