जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

Updated: Fri, Aug 05 2016 10:37 IST

5 अगस्त, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट में और कोई तेज गेंदबाज यह कारनाम नहीं कर पाया है। ये भी पढ़ें; महेंद्र सिंह धोनी ले सकते हैं जल्द संन्यास, बने इस टीम के कोच

पाकिस्तन के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने पाक के खिलाफ अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। जिसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट के अकेले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए जिसने 7 विरोधी टीमों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ही ऐसी टीम में जिनके खिलाफ एंडरसन ने टेस्ट में 50 विकेट नहीं लिए हैं। जरूर पढ़ें: विराट कोहली का दिल टूटा,अनुष्का शर्मा ने किसी औऱ से की सगाई।

एंडरसन ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (0) को गैरी बैलेंस के हाथों कैच करा कर अपना 50वां शिकार किया। ये भी पढ़ें: कोहली और धोनी हुए टीम से बाहर,भारत के पूर्व कप्तान के ड्रीम टीम में शामिल नहीं।

एंडरसन के नाम 119 टेस्ट मैचों में 460 विकेट दर्ज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में छठे नंबर पर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्राथ (563 विकेट) और वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (519 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें