जेम्स एंडरसन ने जीता दिल,घुटने से खून निकलने के बावजूद करते रहे गेंदबाजी

Updated: Fri, Sep 03 2021 15:36 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) भले ही भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे लेकिन उन्होंने घुटने से खून निकलने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी।

द मिरर ने रिपोर्ट में कहा, "एंडरसन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते वक्त गिर गए थे और उनके घुटने में कट आया था तथा उनकी पैंट में खून लगा हुआ दिखा। चोटिल होने के बावजूद एंडरसन ने गेंदबाजी जारी रखी।"

प्रशंसकों ने भी 42वें ओवर के दौरान एंडरसन के घुटने से निकल रहे खून को देखा। एक यूजर ने लिखा, "एंडरसन के पैर से खून निकल रहा है।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "जिमी के घुटने से खून निकल रहा है लेकिन वह फिर भी गेंदबाजी कर रहे हैं। 39 साल की उम्र में समर्पण का स्तर।"

एंडरसन ने भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में 20.79 के औसत से 14 विकेट झटके हैं। वह ओली रॉबिंसन और जसप्रीत बुमराह के बाद सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें