न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज से बाहर हुए जेम्स फॉल्कनर

Updated: Wed, Feb 03 2016 16:30 IST

ऑकलैंड,3 फरवरी (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के हाथों पहले वन डे में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

चोटिल जेम्स फॉल्कनर की जगह विक्टोरियन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। फॉल्कनर अब मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नैथन कल्टर नाइल, आरोन फिंच के साथ चोटिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन भी डीप वेन थ्रोम्बोसिस टीम से बाहर चल रहे हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के खेल स्वास्थ्य प्रबंधक एलेक्स कुंटोरिस ने एक बयान में कहा है, "मैच की पहली पारी के दौरान फॉल्कनर के दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी हो रही थी।"

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश मैचों के बीच कम समय होने के कारण हमें नहीं पता कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। इसलिए वह मेलबर्न वापस लौटेंगे।"

 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वन डे में जेम्स फॉल्कनर मैथ्यू वेड के अलावा दूसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 30 का आकड़ा पार किया। इसके अलावा 67 रन देकर 2 विकेट भी लिए। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें