ये दिग्गज खिलाड़ी बना दिल्ली डेयरडेविल्स का गेंदबाजी कोच, इसे मिली फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 29 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स होप्स को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। होप्स की नियुक्ति इस साल होने वाले लीग के 11वें संस्करण के लिए हुआ है।

फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की भी पुष्टि की है कि असम और रेलवे को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शुभदीप घोष को उसने अपना फील्डिंग कोच बनाया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस टीम के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने इस महीने की शुरुआत मे इस पद पर डेयरडेविल्स के साथ करार किया था।

 

बाकी के कोचिंग स्टाफ में टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। प्रवीण आमरे और श्रीधरन श्रीराम सहायक कोच बने रहेंगे जबकि सुनील वाल्सन टीम मैनेजर रहेंगे। पॉल क्लोज फिजियो और रजनीकांत एस. फिटनेस कोच के तौर पर काम करते रहेंगे।

बेंगलुरू में दो दिनों तक हुई नीलामी के बाद डेयरडेविल्स टीम तैयार हो चुकी है लेकिन नए सीजन के लिए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें