इनके कहने पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बदला नाम, वजह चौंकाने वाली है

Updated: Wed, Dec 05 2018 14:15 IST
Twitter

5 दिसंबर। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम-दिल्ली डेयरडेविल्स लीग के आगामी 12वें सीजन में 'दिल्ली कैपिटल्स' के नाम से खेलेगी। टीम के नाम के साथ टीम का लोगो भी बदल दिया गया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।  स्कोरकार्ड

दिल्ली देश की राजधानी है और इसी को ध्यान में रखते हुए टीम मालिकों ने इसे नया नाम 'दिल्ली कैपिटल्स' दिया है। टीम बदले हुए नाम के साथ मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच मोहम्मद कैफ, गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नए सीजन की शुरुआत करेगी। 

स्कोरकार्ड

खबरों की माने तो दिल्ली डेयरडेविल्स के मालियों ने ज्योतिषाचार्य से मदद लेने के बाद इस बात का फैसला किया है। गौरतलब है कि आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है जिसके कारण दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने इस बार कुछ अलग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

मीडिया में आई खबर के अनुसार मुंबई के जाने-माने बड़े ज्योतिषाचार्य के कहने के बाद ही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का नाम बदला गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें