इंग्लैंड को लगा झटका, ZIM के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी; 12 सेंचुरी ठोकने वाले बैटर को मिली जगह
England vs Zimbabwe Test: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार, 22 मई से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में एकमात्र टेस्ट खेला जाना है जिससे पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर जॉर्डन कॉक्स (Jordan Cox) जो कि टेस्ट स्क्वाड में शामिल किए गए थे वो चोटिल होने के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये बताया है कि जॉर्डन कॉक्स हाल ही में रोथसे काउंटी चैंपियनशिप के लेटेस्ट राउंड में समरसेट के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय पेट की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि ECB ने जॉर्डन कॉक्स की रिप्लसमेंट की भी घोषणा कर दी है और अपने स्क्वाड में 21 वर्षीय जेम्स रेव को शामिल किया है जो कि 45 फर्स्ट क्लास, 31 लिस्ट ए और 3 टी20 मैचों का अनुभव रखता है। आपको बता दें कि रेव के नाम फर्स्क क्लास क्रिकेट में 43.35 की औसत से 2688 रन और लिस्ट ए क्रिकेट में 39.50 की औसत से 1106 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने करियर में अब तक 10 फर्स्ट क्लास और 2 लिस्ट ए यानी कुल 12 सेंचुरी भी ठोकी है। वो एक विकेटकीपर हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।
ऐसा है इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जेम्स रेव (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग।