झटका: अश्विन के बदले इस स्पिन गेंदबाज को मिली इस टीम में जगह

Updated: Fri, Aug 12 2016 20:18 IST

12 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE) । केवल 26 साल की उम्र में दिल की गंभीर बिमारी से ग्रस्त होकर क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर हुए इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स टेलर ने अपनी आल-टाइम XI टीम की घोषणा की है। ब्रेकिंग: धोनी ने बताया कब लेगें वो क्रिकेट से रिटायरमेंट

आपको बता दें कि क्रिकेट से अलग होने के बाद जेम्स टेलर ने एक बार फिर से क्रिकेट वापसी की है। इस बार उन्होंने खिलाड़ी के तौर पर नहीं बातौर कमेंटेटर के रूप वापसी करी है।

जेम्स टेलर ने अपनी फेवरेट टीम में इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी को जगह दी है तो वहीं कप्तान के रूप में टेलर ने एलिस्टियर कुक को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा ओपनिंग की जिम्मेदारी कुक और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वार्नर को दी गई है। साथ ही न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन को नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। धोनी की फिल्म में युवराज सिंह का दिखेगा जलवा

कोहली औऱ डिविलयर्स को भी जेम्स ने अपनी टीम में जगह दी है। टेलर की इस टीम में स्पिनर के तौर पर एक मात्र खिलाड़ी पाकिस्तान के यासिर शाह को शामिल किया है। जहां तक तेज गेंदबाजी की बात है तो मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज जेम्स टेलर की टीम में तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेगें।

जेम्स टेलर की आल-टाइम XI टीम : एलिस्टर कुक (C), डेविड वार्नर, केन विलियमसन, जो रूट, विराट कोहली, एबी डीविलिएर्स (WK), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें