भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Thu, Aug 23 2018 17:00 IST
Twitter

23 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जेम्स विंस को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है। जबकि अनकैप्ड जेमी पोर्टर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म के चलते पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से पहले विंस को टीम से बाहर कर दिया गया था।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बता दें कि बेयरस्टो ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनके फिटनेस को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। अगर वह बाहर होते हैं तो विंस को मौका मिल सकता है और जॉस बटलर विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। 

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथेप्टन में खेला जाएगा। इस समय भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है।

टीम इस प्रकार है

जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जॉस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स,जेम्स विंस।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें