Jamie Smith ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बनाया गजब रिकॉर्ड, 148 साल में ऐसा करने वाले देश के तीसरे खिलाड़ी बने
India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (Jamie Smith) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर स्मिथ ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
स्मिथ ने 3 मैच की 5 पारियों में 135.67 की औसत से 407 रन बनाए हैं औऱ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वह इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट इतिहास के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए एक सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इससे पहले एलेक स्टीवर्ट ने साल 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 465 रन बनाए। वहीं एल एमस ने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 417 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने अपनी पारी के दौरान टेस्ट में 1000 रन पूरे कर लिए। वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होने 21 पारियों में यह करनामा कर क्विंटन डी कॉक की बराबरी की है।
बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन
क्विंटन डी कॉक- 21 पारी
जैमी स्मिथ- 21 पारी
जॉनी बेयरस्टो- 22 पारी
Also Read: LIVE Cricket Score
दिनेश चांदीमल- 22 पारी