4, 6, 4, 4, 4... Jamie Smith ने एक ही ओवर में उड़ा दी Prasidh Krishna की लाइन-लेंथ और ठोक दिए 23 रन; VIDEO

Updated: Fri, Jul 04 2025 19:46 IST
Image Source: X

Jamie Smith smashed 23 Runs A Single Over: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने कहर बरपाया। स्मिथ ने एक ही ओवर में 23 रन ठोक दिए और प्रसिद्ध को टेस्ट इतिहास में भारत के सबसे खर्चीले गेंदबाज़ों की लिस्ट में पहुंचा दिया।

एजबेस्टन में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार, 4 जुलाई को तीसरे दिन भारत के लिए एक ओवर बेहद भारी पड़ा। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जैमी स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा की एक ओवर में जमकर धुनाई कर दी। 32वें ओवर में स्मिथ ने लगातार 4, 6, 4, 4, 4 रन बटोरते हुए एक ही ओवर में 23 रन ठोक दिए।

ओवर की शुरुआत तो प्रसिद्ध ने अच्छी की थी। पहली गेंद गुड लेंथ की थी जिसे स्मिथ ने मिड-ऑफ में खेला और कोई रन नहीं मिला। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने भारतीय खेमे को चौंका दिया। दूसरी गेंद शॉर्ट थी, स्मिथ ने शानदार टाइमिंग के साथ स्क्वायर लेग बाउंड्री की राह दिखाई।

तीसरी गेंद भी शॉर्ट थी और इस बार स्मिथ ने गेंद को स्टैंड्स में पहुंचा दिया। डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर तैनात था, लेकिन वह सिर्फ गेंद को उड़ते हुए देखता रह गया। इसके बाद अगली तीन गेंदों पर भी स्मिथ ने कोई रहम नहीं दिखाया तीन और चौके लगाते हुए ओवर में 23 रन ठोक दिए। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह ओवर 2000 के बाद भारत के टेस्ट इतिहास में सबसे महंगे ओवरों में चौथे नंबर पर रहा। इससे पहले हरभजन सिंह (27 रन), मुनाफ पटेल (25 रन) और कर्ण शर्मा (24 रन) इस लिस्ट में शामिल हैं। अब इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी जुड़ गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

हेडिंग्ले टेस्ट में भी प्रसिद्ध की गेंदबाज़ी महंगी रही थी, जहां उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 220 रन दिए थे। हालांकि बर्मिंघम में उन्होंने पहले पांच ओवर में केवल 20 रन देकर वापसी की कोशिश की थी, लेकिन जैमी स्मिथ के इस एक ओवर ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें