VIDEO: श्रीलंकाई बैटर खुद ही चल पड़ा पवेलियन, बाद में पता चला नॉटआउट थे लियानागे

Updated: Fri, Aug 02 2024 17:32 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान श्रीलंका की टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। पथुम निस्सांका के अर्द्धशतक के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज लड़ने का जज्बा ना दिखा पाया। टॉप ऑर्डर तो मानो ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस दौरान श्रीलंका की किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया।

दरअसल, हुआ ये कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जनिथ लियानागे ने अपना विकेट टीम इंडिया को गिफ्ट कर दिया। लियानागे आउट नहीं थे लेकिन वो अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन की तरफ चल पड़े जिसके चलते अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी कर दी और जब बाद में टीवी रिप्ले देखा गया तो पता चला कि लियानागे नॉटआउट थे। ये नज़ारा देखकर श्रीलंका के डगआउट ने अपना माथा पकड़ लिया।

ये घटना 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिली जब अक्षर पटेल की एक गेंद लियानागे के बल्ले के काफी करीब से होते हुए स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गई। भारतीय कप्तान और टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन जैसे ही रोहित डीआरएस लेने का सोच रहे थे उससे पहले ही लियानागे पवेलियन की तरफ चल पड़े और अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी कर दी।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

हालांकि, बाद में टीवी रिप्ले देखने पर पता चला कि लियानागे के बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ ही नहीं था बल्कि गेंद से पहले उनका बल्ला ज़मीन पर टकराया था और उसी का स्पाइक अल्ट्रा एज पर नजर भी आया। ये पूरी घटना देखकर श्रीलंका का खेमा काफी निराश नजर आय़ा और सोशल मीडिया पर भी लियानागे का विकेट चर्चा का विषय बन गया। लियानागे ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें