17 जुलाई। निर्णायक वनडे से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के होनहार ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय अभ्यास सत्र के दौरान अपनी उंगली में चोट लगा बैठे हैं जिसके कारण उनका आखिरी वनडे मैच में खेलना संशय के घेरे में हैं।
ऐसे में इंग्लैंड की टीम से सैम बिलिंग्स को कवर के तौर पर टीम के साथ जोड़ लिया है। वैसे खबरों की माने तो तीसरे वनडे से पहले जेसन रॉय अपनी फिटनेस टेस्ट देंगे जिसके बाद ही उनके बारे में फैसला किया जाएगा। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
इंग्लैंड और भारत की टीम एक - एक वनडे मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है और तीसरा और आखिरी वनडे मैच में जीतने के लिए दोनों टीम अपने शक्तिशाली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने पहले ही डेविड मलान की जगह जेम्स विन्स को शामिल कर लिया है।