इंग्लैंड के जेसन रॉय टी20 में इस 'शर्मनाक' ढंग से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने, देखें वीडियो

Updated: Sat, Jun 24 2017 11:36 IST
Jason Roy becomes first player in T20I’s to be out for obstructing the field, watch video ()

24 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने एक बेहद अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इस मैच में फील्डिंग में बाधा पैदा करने की वजह से जेसन को आउट करार दिया गया।

इसके साथ ही जेसन रॉय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फील्डिंग में बाधा पहुंचाकर आउट होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में हुई। ओवर की पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन स्ट्राइक पर थे। लिविंगस्टोन ने पॉइंट की तरफ शॉट खेलकर रन चुराने का इशारा किया, लेकिन फिर मन बदल लिया। हालांकि तब तक रॉय आधी क्रीज पर आ चुके थे। इसके बाद जेसन अपना विकेट बचानें के लिए वह वापस भागे और इस दौरान वह अपना रास्ता बदलकर दूसरी तरफ चले गए। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम अपील करने लगी।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

जिसके बाद थर्ड अंपायर ने फैसला दिया कि वह जानबूझकर गेंद के रास्ते में आए, जिसके चलते उन्हें आउट करार दिया। लिया। इस मैच में फील्डिंग में बाधा पैदा करने की वजह से जेसन को आउट करार दिया गया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फील्डिंग में बाधा पहुंचाकर आउट होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

67 रन बनाकर खेल रहे रॉय के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और एक समय आसान दिख रहा 175 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

इससे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में लेन हटन और वन डे में बेन स्टोक्स फील्ड में बाधा पहुंचाने के चलते आउट हो चुके हैं।

आगे क्लिक कर के देखें जेसन रॉय के आउट होने का वीडियो

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें