इंग्लैंड ने जेसन रॉय को 2023 वर्ल्ड कप टीम से निकाला, सिर्फ 6 वनडे खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जगह
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम से बाहर कर हैरी ब्रूक (Harry Brook) को शामिल किया गया है। 33 साल के रॉय ने 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था।
सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले रॉय को वर्ल्ड कप की प्रारंभिक टीम में शामिल किया था। हालांकि वह पीठ में परेशानी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेल पाए। रॉय की गैरमौजूदगी में डेविड मलान ने ओपनर का रोल निभाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच में 92.33 की औसत से 277 रन बनाए। वर्ल्ड कप में जॉनी बेयरस्टो के साथ मलान पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच खेले और 25,2 और 10 रन की पारी खेली। इनमें से दो मुकाबलों में ब्रूक ने पारी की शुरूआत की थी। इस साल की शुरूआत में डेब्यू करने वाले ब्रूक ने अब तक कुल छह वनडे मैच खेले हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ब्रूक का प्रदर्शन शानदार रहा है औऱ द हंड्रेड में 41 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने सिलेक्सर्स का ध्यान अपनी ओर खिचा।
बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप के बाद से रॉय की एवरेज और स्ट्राईक रेट में गिरावट आई है। हालांकि उन्होंने इस साल साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ शतक भी जड़े।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम
Also Read: Live Score
जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, आदिल राशिद, डेविड विली, रीस टॉपले, मार्क वुड, गस एटकिंसन।