IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह दूसरे टी-20 में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, भारत का एक ही गेंदबाज कर पाया है ऐसा
23 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर बुमराह इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 50 विकेट पूरी कर लेंगे।
बुमराह भारत के लिए यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बुमराह ने अब तक खेले गए 38 मैचों की 38 पारियों में 47 विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने ऐसे की ऑस्ट्रेलिया में मस्ती,देखें PHOTOS
उनसे पहले यह कारनामा स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ही किया है। उन्होंने भारत के लिए खेले गए 46 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 46 पारियों में 52 विकेट हासिल किए हैं।
ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बुमराह ने 3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया था।