ENG vs IND: आखिर किस बात से नाखुश हुए बुमराह, ड्रेसिंग रूम में कोच से करते दिखे बात

Updated: Sun, Jun 22 2025 13:12 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को मैच में बनाए रखने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। दूससरे दिन इंग्लैंड के 3 विकेट गिरे और तीनों ही विकेट बुमराह ने चटकाए। इन तीन विकेटों में खतरनाक दिख रहे जो रूट और बेन डकेट का विकेट भी शामिल था।

हालांकि, इस बीच बुमराह एक और वजह से सुर्खियों में रहे। बुमराह को मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। कैमरे में कैद हुई इस घटना में बुमराह को गंभीर मुद्रा में गौतम से बात करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, दोनों के बीच किस बात को लेकर बात हो रही थी ये कहना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है।

भारत ने इससे पहले शुभमन गिल (147), ऋषभ पंत (134) और यशस्वी जायसवाल (101) के शतकों की बदौलत 471 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट कर दिया। इस बीच, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर अपने स्पैल में खराब दिखे, जबकि इंग्लैंड की दूसरी विकेट के लिए बेन डकेट और ओली पोप की जोड़ी ने 122 रनों की ठोस साझेदारी करके उन्हें खेल में वापस ला दिया।

31 वर्षीय बुमराह अकेले असरदार नजर आए और उस दिन गिरे सभी तीन इंग्लिश विकेट चटकाए। उन्होंने न केवल क्रॉली और बाद में डकेट को इनसाइड एज से आउट किया, बल्कि टेस्ट में 10वीं बार जो रूट को भी आउट किया। इतना ही नहीं, उनकी गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग में दो मौके भी बनाए गए, जब यशस्वी जायसवाल ने पोप को थर्ड स्लिप में गिराया, जबकि जडेजा ने पहले डकेट को गली में गिराया।

Also Read: LIVE Cricket Score

पोप ने अपने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और स्टंप तक नाबाद शतक बनाया। उनकी पारी और डकेट के 62 रनों की बदौलत मेजबान टीम ने दिन का अंत 209/3 पर किया और अब वो भारत की पहली पारी के स्कोर से 262 रन पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें