लॉर्ड्स में 5 विकेट झटककर Jasprit Bumrah बने WTC के फाइव विकेट किंग, रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे
Jasprit Bumrah WTC record: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों वो इस वक्त दुनिया के सबसे ख़तरनाक तेज़ गेंदबाज़ हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटकते ही उन्होंने ना सिर्फ अपना पहला लॉर्ड्स फाइव-विकेट हॉल पूरा किया, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा बार यह कारनामा करने वाले गेंदबाज़ भी बन गए।
भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपनी क्लास फिर साबित कर दी। शुक्रवार, 11 जुलाई को उन्होंने इंग्लैंड के चार अहम विकेट गिराकर भारत की वापसी कराई। सबसे पहले उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड किया, फिर अगले ही ओवर में जो रूट और क्रिस वोक्स को लगातार गेंदों पर चलता किया। इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गिल्लियां बिखेरते हुए अपना पांचवां शिकार किया।
इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी ज़मीन पर 13 बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बनकर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा यह उनका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 12वां फाइव विकेट हॉल रहा, जिससे उन्होंने अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 11 बार यह कारनामा किया था। बुमराह अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा बार यह कारनामा करने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं।
इतना ही नहीं, SENA देशों में बुमराह के अब 11 फाइव विकेट हॉल हो गए हैं, जिससे उन्होंने पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह किसी भी एशियाई गेंदबाज़ का संयुक्त सर्वोच्च रिकॉर्ड है। बुमराह अब तक इन चार देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 33 टेस्ट खेलकर 155 विकेट ले चुके हैं, जबकि अकरम ने 32 मैचों में 146 विकेट चटकाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 5 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़:
- जसप्रीत बुमराह – 11
- वसीम अकरम – 11
- मुथैया मुरलीधरन – 10
- इमरान खान – 8
- कपिल देव – 7