VIDEO: बुमराह बने हेड का ईलाज, बोल्ड करके दिलाया सबसे बड़ा विकेट

Updated: Thu, Dec 26 2024 12:03 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे सेशन में तीन बड़े विकेट चटकाए। इनमें ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट भी शामिल था जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड करके भारत को एक बड़ा विकेट दिलाया। 

हेड पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और 7 गेंदों में शून्य पर आउट हो गए। हेड का विकेट 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा जब बुमराह की ऑफ स्टंप लाइन की गेंद को हेड ने लीव कर दिया और गेंद उनकी ऑफ स्टंप के टॉप पर जा लगी। बोल्ड होने के बाद हेड का चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था कि उन्होंने गलत गेंद को छोड़ दिया। 

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ गुरुवार (26 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में दो बदलाव हुए हैं, सैम कोंस्टास डेब्यू कर रहे हैं और स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम दो स्पिनर के साथ उतरी है। वॉशिंगटन सुंदर टीम में आए हैं और शुभमन गिल बाहर गए हैं। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। 

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें