IPL 2020: जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में की इन 6 गेंदबाजों के गेंदबाजी एक्शन की नकल... देखें मजेदार Video

Updated: Tue, Sep 08 2020 16:55 IST
Twitter

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों से तेज एक हैं। वह 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल की 13वें सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्होंने जमकर पसीना बहाया। 

इस दौरान गेंदबाजी प्रैक्टिस के दौरान थोड़ी मस्ती के मूड में दिखाई दिए और उन्होंने कई गेंदबाजों के एक्शन की नकल की।

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह 6 अलग-अलग गेंदबाजों के एक्शन की नकल कर रहे हैं। कैप्शन में टीम ने अपने फैंस से इन गेंदबाजी एक्शन को पहचानने के लिए कहा था। 

मंगलावर को मुंबई ने एक और ट्वीट कर बताया कि बुमराह किन गेंदबाजों के एक्शन की नकल कर रहे थे। वो 6 गेंदबाज थे लसिथ मलिंगा,ग्लेन मैक्ग्रा,आशीष नेहरा, केदार जाधव, राशिद खान औऱ अनिल कुंबले ।

बुमराह खुद अपने अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर हैं। ऐसे में उनका इन गेंदबाजी एक्शन की नकल करना मजेदार है। 

बता दें कि मौजदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। लसिथ मलिंगा की गैरमौजूदगी में इस सीजन में बुमराह के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें