W,W,W,W,W: Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा वसीम अकरम औऱ रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 14 2025 16:30 IST
Image Source: X.com/Twitter

India vs South Africa 1st Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, टोनी डी जोर्जी,साइमन हार्मर और केशव महाराज को अपना शिकार बनाया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड्स बना दिए। 

भगवत चंद्रशेखर की बराबरी

भारत  के लिए टेस्ट  क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट चटकाने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। अपना 51वां टेस्ट खेल रहे बुमराह ने 16वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने इस लिस्ट  में भगवत चंद्रशेखर की बराबरी की है। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और कपिल देव ही उनसे आगे हैं। 

इस लिस्ट में बने नंबर 1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं।। उन्होंने 76 पारियों में वह 32वीं बार टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट  लिए हैं और इस लिस्ट में पैट कमिंस (95 पारी में 31 बार) को पीछे छोड़ा। 

वसीम अकरम को पछाड़ा

बतौर एशियाई तेज गेंदबाज SENA (साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड,न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया) टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। उन्होंने 13वीं बार यह कारनामा कर वसीम अकरम (12)  को पीछे छोड़ा। 

अश्विन से निकले आगे

Also Read: LIVE Cricket Score

बतौर भारतीय टेस्ट  क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस पारी को मिलाकर उन्होंने 153 को बोल्ड किया है औऱ अश्विन ने 151 बार। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें