जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटककर बनाया कमाल रिकॉर्ड,कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बने

Updated: Mon, Dec 30 2024 06:15 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 4th Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah MCG) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। बुमराह ने दूसरी पारी में 24.4 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने सैम कोंस्टास, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। यह तीसरी बार है जब इस सीरीज में उन्होंने पारी में 5 या ज्यादा विकेट लिए हैं। 

बुमराह के मौजूदा सीरीज में चार टेस्ट में 12.83 की औसत से 30 विकेट हो गए हैं। वह बतौर भारतीय गेंदबाज एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2013 में 29 विकेट लिए थे। 32 विकेट के साथ हरभजन सिंह पहले नंबर पर हैं। 

बतौर भारतीय तेज गेंदबाज एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में बुमराह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 86 विकेट लिए हैं। वह इरफान पठान से आगे निकले, जिन्होंने 2004 में 85 विकेट लिए थे। 100 विकेट साथ कपिल देव पहले नंबर पर और 89 विकेट के साथ जहीर खान दूसरे नंबर पर हैं। 

बुमराह ने टेस्ट में 71 विकेट के साथ साल 2024 खत्म किया। वह दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट में एक साल में 70 से ज्यादा विकेट लिए हैं। कपिल देव ने टेस्ट में साल 1979 में 74 विकेट और 1983 में 75 विकेट लिए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बुमराह ने चौथी बार यह कारनामा कर के अनिल कुंबले की बराबरी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें