IND vs ENG : क्या वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह ? टीम मैनेजमेंट ले सकता है बड़ा फैसला

Updated: Tue, Feb 16 2021 21:27 IST
Image Credit- Google Search

भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार लय में नजर आ रहे हैं लेकिन विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें आराम देने का फैसला किया ताकि वो अहमदाबाद में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में पूरी ताकत के साथ उतरें।

भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं और इस बात के काफी आसार हैं कि लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए बुमराह को आराम दे दिया जाए।

टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के चलते ये फैसला कर सकता है। आईपीएल के बाद से बुमराह लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें आराम दिया जाना लाज़मी है।

ऐसे में बुमराह की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। बुमराह को आराम दिए जाने की खबर की पुष्टि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें