Jasprit Bumrah ने Pat Cummins को दी पटकनी! ICC ने भी किया सम्मान, नाम किया ये खास अवॉर्ड

Updated: Tue, Jan 14 2025 16:35 IST
Jasprit Bumrah ने Pat Cummins को दी पटकनी! ICC ने भी किया सम्मान, नाम किया ये खास अवॉर्ड
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) ने बीते समय में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने अपनी घातक बॉलिंग से ऐसा कहर बरपाया कि 5 टेस्ट की 9 इनिंग में 13.06 की औसत से सबसे ज्यादा 32 विकेट झटक डाले। यही वज़ह से ICC ने भी उनका लोहा माना है और उन्हें खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड की जो कि जसप्रीत बुमराह ने BGT विनिंग कैप्टन पैट कमिंस को पछाड़कर अपने नाम किया है। गौरतलब है कि दिसंबर में आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी बॉलर डेन पैटरसन को नामांकित किया था। इसका रिजल्ट घोषित करते हुए ICC ने साफ कर दिया है कि दिसंबर के प्लेयर ऑफ द मंथ कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं। भारतीय दिग्गज ने दूसरी बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है।

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल दिसंबर के महीने में भारत के लिए एक के बाद एक तीन टेस्ट मैच खेले। यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी गेंदबाज़ी की और 14.22 की औसत से 22 विकेट झटके। इसी कारण अब उन्हें आईसीसी ने इस खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किये। अब उनके नाम 45 टेस्ट की 86 इनिंग में पूरे 205 विकेट हो गए हैं। इस टूर पर उन्होंने कमर तोड़ मेहनत की जिस वजह से उन्हें अब बैक स्वेलिंग की शिकायत है। इसके कारण वो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी जो कि फरवरी में शुरू होगा उसके ग्रुप स्टेज के मुकाबले मिस कर सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरी तरफ पैट कमिंस ने  BGT में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 इनिंग में 25 विकेट चटकाए और अब उन्हें भी इंजरी की शिकायत है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ये दोनों दिग्गज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें