IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह चौथे T20I में पूरा कर सकते हैं विकेटों का शतक, भारत का 1 गेंदबाज ही कर पाया है ऐसा
India vs Australia 4th T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास गुरुवार (6 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वींस में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने अभी तक इस फॉर्मेट में 78 मैच की 76 पारियों में 98 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। अगर वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ अर्शदीप सिंह ने ही किया है, उनके नाम 104 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट
अर्शदीप सिंह- 104 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 98 विकेट
हार्दिक पांड्या- 98 विकेट
इसके अलावा बुमराह अगर इस मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर तेज गेंदबाज (पूर्ण सदस्य देश) सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने के मामले में छठे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान मुस्तफिजुर रहमान के नाम हैं, जिन्होंने इसके लिए 81 पारियां खेली थी।
बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 19 विकेट हासिल किए हैं।
मौजूद सीरीज में बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए हैं। सीरीज के पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा और उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद मेलबर्न में 2 विकेट लिए लेकिन होबार्ट में हुए तीसरे टी-20 में खाता खाली रहा।
Also Read: LIVE Cricket Score
पांच मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।