WATCH: प्रैक्टिस के वक्त जोंटी रोड्स बने बुमराह, हवा में उछल कर एक हाथ से पकड़ा कैच
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम को अपने सुपर-8 राउंड की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करनी है। ये मुकाबला 20 जून को के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह तक खेल के तीनों डिपार्टमेंट में अपना ज़ोर लगा रहे हैं।
इस बीच भारतीय खेमे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फील्डिंग में भी दम लगा रहे हैं और उनका एक हाथ से कैच लेने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। बुमराह जैसे ही हवा में उड़कर एक हाथ से ये कैच पकड़ते हैं, बाकी खिलाड़ी उनकी तारीफ करने लग जाते हैं और हार्दिक पांड्या तो आकर उन्हें गले तक लगा लेते हैं।
फिलहाल, भारतीय टीम को बुमराह से फील्डिंग से ज्यादा उनकी गेंदबाजी का योगदान चाहिए होगा। ग्रुप स्टेज़ में भारतीय टीम ने तीन मुकाबले खेले जिनमें से शुरुआती दो मैचों में तो बुमराह ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि कनाडा के खिलाफ होने वाला आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में भारतीय फैंस बुमराह से इसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं।
इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के लिए अंपायर्स और मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। एमिरेट्स एलीट पैनल के दोनों सदस्य क्रिस गैफनी और रिचर्ड केटलबोरो, यूएसए के पहले नॉकआउट मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर होंगे, जो 19 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले ग्रुप 1 के रोमांचक मुकाबले में रिचर्ड केटलबोरो के साथ रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदान पर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, केटलबोरो का नाम आने से भारतीय फैंस की धड़कनें भी बढ़ गई हैं क्योंकि जब भी आईसीसी इवेंट्स में ये अंपायर भारतीय टीम के मैच में अंपायरिंग कर रहा होता है भारत को हार ही मिलती है।
Also Read: Live Score
इससे पहले केटलबोरो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी अंपायर थे और उस मैच में भारत को हार मिली थी। इतना ही नहीं, बीते 5 सालों में जब भी केटलबोरो आईसीसी इवेंट्स में भारत के मैचों में अंपायर बने हैं भारत को ज्यादातर मौकों पर हार ही मिली है। ऐसे में फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि इस बार केटलबोरो अनलक्की साबित ना हों।