ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फिर से बने नंबर वन, यशस्वी जायसवाल भी नंबर वन बनने के करीब
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज़ बन गए हैं। बुधवार, 27 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की जिसमें बुमराह नंबर 1 स्थान पर लौट आए। बुमराह ने साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पछाड़कर कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर वापसी की।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले बुमराह रबाडा और जोश हेजलवुड के बाद तीसरे स्थान पर थे। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट चटकाने के साथ बुमराह फिर से नंबर वन बन गए हैं। वहीं, अफ्रीकी तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए। जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने के बावजूद तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि पहले टेस्ट में गेंद से खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दो स्थान नीचे खिसक गए और शीर्ष पांच से बाहर हो गए।
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी अपने शतक के चलते नंबर वन की कुर्सी के काफी करीब पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल इस समय दुनिया के नंबर दो टेस्ट बल्लेबाज़ हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले जायसवाल इस समय टेस्ट रैंकिंग में 825 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं और वो जो रूट, जो कि 903 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं, से सिर्फ 78 पॉइंट्स पीछे हैं और अगर जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा तो हो सकता है ये फासला बहुत कम हो जाए और वो नंबर वन भी बन जाएं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके अलावा पर्थ टेस्ट में अपने शानदार शतक के बाद कोहली भी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ़ एक निराशाजनक सीरीज़ के बाद पूर्व भारतीय कप्तान 22वें स्थान पर थे, जहां वो तीन मैचों में केवल 93 रन ही बना पाए थे। पर्थ में अपने मास्टरक्लास के बाद, कोहली के नाम अब 689 रेटिंग अंक हो गए हैं और सीरीज़ आगे बढ़ने के साथ-साथ वे और ऊपर चढ़ना चाहेंगे।