IND vs SA : भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, T20I सीरीज छोड़कर अचानक से घर लौट गए Jasprit Bumrah; ये है वज़ह

Updated: Sun, Dec 14 2025 19:27 IST
Jasprit Bumrah

IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs SA 3rd T20) रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसके बीच मेजबान टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अचानक से निजी कारणों का हवाला देकर वापस अपने घर लौट गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, BCCI ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया है जिसमें उन्होंने ये बताया कि अक्षर पटेल बीमार होने के कारण तीसरे टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वज़ह से वापस अपने घर लौट गए जिस वज़ह से वो भी ये मैच नहीं खेलेंगे।

भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये भी है कि जसप्रीत बुमराह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगामी मुकाबलों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, फिलहाल ये भी तय नहीं है। बता दें कि बीसीसीआई इसकी जानकारी उचित समय पर प्रदान करेगी।

बात करें अगर धर्मशाला टी20 मुकाबले की तो यहां भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को टीम में जोड़ा है। दूसरी तरफ मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन चेंज़ किए हैं। उन्होंने डेविड मिलर, जॉर्ज लिंड और लुथो सिपामला की जगह कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया है।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें