लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुआ कप्तान कोहली का चहेता खिलाड़ी, बढ़ी टीम इंडिया की परेशानी

Updated: Tue, Aug 07 2018 17:52 IST
Google Search

7 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इसकी जानकारी दी। 

अरुण ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरफ फिट नहीं हैं। इसलिए वह दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।”

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

बता दें की बुमराह 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। वह नेट्स में लगातार गेंदबाजी कर रहे थे, जिसके बाद उनके दूसरे टेस्ट मैच में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। 

इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले बुमराह के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती मिलती।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें