कप्तान बनते ही बुमराह ने खोला माही का राज, कप्तानी को लेकर किया खुलासा
इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच एडबेस्टन टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को याद किया। माही को याद करते हुए बुमराह ने एक ऐसा खुलासा किया जो शायद ही थाला फैंस को पता हो।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'मेरी माही से बातचीत हुई। उन्होंने मुझसे कहा मैंने सीधा भारतीय टीम की कप्तानी की। उन्होंने उससे पहले कभी भी किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की थी और वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।'
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। माही ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टी20 वर्ल्ड, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीते। वहीं आईपीएल में भी धोनी की कप्तानी का सिक्का खुब चकमा। थाला ने सीएसके को 4 बार आईपीएल का विजेता बनाया है।
बात करें अगर जसप्रीत बुमराह की तो उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए काफी उत्सुक हैं। स्टार गेंदबाज़ भारतीय टीम की कप्तानी को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता है। जसप्रीत बुमराह का कहना है कि जीत का असली मज़ा प्रेशर में ही आता है। बुमराह का पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलवाने पर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल टेस्ट सीरीज का रिजल्ट डिसाइड करने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे, जिस वज़ह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। यही कारण है जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नज़र आएंगे।