जसप्रीत बुमराह जल्द कर सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, सोशल मीडिया पर दिया बड़ा संकेत

Updated: Sat, May 27 2023 22:08 IST
जसप्रीत बुमराह जल्द कर सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, सोशल मीडिया पर दिया बड़ा संकेत (Image Source: Google)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जिनकी मार्च में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी और उसके बाद से रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। वो जल्द ही वापस एक्शन में आ सकते हैं क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह अप्रैल में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब शुरू किया। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में दी। इसी कारण बुमराह आईपीएल 2023 में मुम्बई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाए थे। 

29 वर्षीय तेज गेंदबाज बुमराह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए संकेत दिया कि वह फिर से मैदान पर बहुत जल्द उतर सकते हैं। बुमराह ने अपने जूतों की एक तस्वीर पोस्ट की औरलिखा, "हेलो दोस्त, हम फिर मिलते हैं।" जसप्रीत बुमराह की चोट पांच बार के चैंपियन के लिए एक बड़ा झटका थी क्योंकि उनकी अनुपस्थिति ने मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर दिखाई दे रहा था। उनके अलावा मुंबई की उम्मीदें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर टिकी थीं, लेकिन आर्चर की बार-बार कोहनी की समस्या ने उनके लिए मामले को और खराब कर दिया और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अपने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण हमेशा चर्चा का विषय रहा। 

आपको बता दे बुमराह आखिरी बार एक्शन में सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में दिखाई दिए थे। हालांकि इसके बाद तेज गेंदबाज ने वापसी की कई कोशिश भी की, मगर नाकाम हॉट रहे। इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ बुमराह को भारतीय वनडे टीम में जगह दी गयी थी लेकिन आखिरी मिनट पर वो स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए थे। वहीं 7 जून से ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत बुमराह को मिस करेगी। हालांकि उनके वर्ल्ड कप तक फिट होने की उम्मीद है। वहीं WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी हैं। 

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , डेविड वार्नर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें