जय शाह ने किया कंफर्म, महिला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होस्ट करेगा भारत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संघर्ष के कारण आयोजन स्थल में बदलाव होने की स्थिति में भारत आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी नहीं करेगा। इसके साथ ही शाह ने ये भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीसीसीआई से पूछा था कि क्या वो "वर्ल्ड कप का आयोजन करना चाहते हैं?"
बुधवार, 14 अगस्त को टाइम्स ग्रुप के मुंबई कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शाह ने कहा, "उन्होंने (आईसीसी) हमसे पूछा है कि क्या हम वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे। मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। हम मानसून में हैं और इसके अलावा हम अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। मैं किसी भी तरह का संकेत नहीं देना चाहता कि मैं लगातार वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहता हूं।"
जय शाह के इस बयान से ये साफ हो गया है कि अगर आईसीसी बांग्लादेश से महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी छीनकर किसी और देश को मेज़बानी का ऑफर देता है तो वो देश भारत तो नहीं होगा। गौरतलब है कि, बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व में विरोध एक बड़े और हिंसक आंदोलन में बदल गया और शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को सत्ता से हटा दिया। संघर्ष इतना बढ़ गया कि हसीना को भारत में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) जैसे देशों ने अपने नागरिकों से "नागरिक अशांति, अपराध और आतंकवाद के कारण" बांग्लादेश की यात्रा न करने का आग्रह करते हुए एक यात्रा सलाह जारी की है। सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है लेकिन फिलहाल अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।