टीम इंडिया का यह गेंदबाज वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल होना चाहता है, जनिए कौन है ?

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

5 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी का आगाज 6 मार्च से होने वाला है। इस टी- 20 त्रिकोणीय सीरीज में भारत के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम आपस में एक दूसरे के खिलाफ दिलचस्प मुकाबला खेलेगी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

गौरतलब है कि भारत की टीम की कप्तानी इस सीरीज में रोहित शर्मा करने वाले हैं। इसके साथ - साथ कई युवा खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी उपस्थिती दर्ज करा रहे हैं।

इसके अलावा तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी इस बार जयदेव उनादकट के कंधे पर है। सभी जानते हैं कि आईपीएल 2017 में कमाल का परफॉर्मेंस करने के बाद जयदेव का चयन खासकर भारतीय टी- 20 टीम में शामिल किया गया।

जयदेव उनादकट ने निदास ट्रॉफी को लेकर एक खास बयान दिया है। जयदेव ने कहा कि वो इस त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज में कमाल का परफॉर्मंस अपनी गेंदबाजी से करना चाहते हैं जिससे वो अपना स्थान भारत की वनडे टीम में दर्ज करा पाए।

जयदेव उनादकट ने आगे कहा कि वो भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। जिसके लिए वो पूर जोर कोशिश कर रहे हैं।

जयदेव उनादकट ने अबतक 6 टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं और इस दौरान 7 विकेट चटका पाने में सफल रहे हैं। जयदेव उनादकट की गेंदबाजी में सबसे खास बात ये है कि उनका इकोनॉमी बेहद ही कमाल का रहता है।

जयदेव उनादकट ने अबतक आईपीएल में 47 मैच खेलकर 56 विकेट चटका चुके हैं। साल 2017 के आईपीएल में जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साढ़े 11 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें