इंग्लैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, फैन्स के लिए बड़ी खबर !

Updated: Wed, Oct 16 2019 11:20 IST
twitter

16 अक्टूबर। इंग्लैंड की दिग्गज महिला ऑलराउंडर जेनी गुन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जेनी गुन का करियर लगभग 15 साल तक का रहा। जेनी गुन के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि इंग्लैंड की महिला टीम को 3 दफा विश्व विजेता बनाना रहा।

साल 2009 में वनडे और वनडे टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड महिला टीम को जीत मिली तो जेनी गुन उस टीम का हिस्सा रहीं थी। इसके अलावा जब इंग्लैंड की महिला टीम साल 2017 में वनडे का वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही तो उस टीम में भी जेनी गुन शामिल रहीं थी। आपको बता दें कि जेनी गुन उस टीम का भी हिस्सा रहीं जब इंग्लैंड की महिला टीम एशेज सीरीज 5 मौकों पर जीतने का कमाल करने में सफल रहीं।

अपने करियर में जेनी गुन ने 259 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जेनी गुन ने 11 टेस्ट मैच, 144 वनडे और 104 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने में सफल रहीं। इस दौरान जेनी गुन ने टेस्ट में 391 रन, 29 विकेट, वनडे में 1629 रन के अलावा जेनी गुन ने 136 विकेट अपने खाते में जोड़ने में सफल रही हैं।

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में जेनी गुन ने 682 रन बनाए ही बल्कि 75 विकेट लेने का कमाल कर चुकी हैं। आपको बता दें कि जेनी गुन 100 टी-20 मैच खेलने वाली पुरूष/महिला को मिलाकर दुनिया की पहली क्रिकेटर भी बनी थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें