रणजी ट्रॉफी 2016: झारखंड मजबूत स्कोर की ओर

Updated: Sun, Dec 25 2016 00:05 IST

वडोदरा, 25 दिसम्बर | विराट सिंह (नाबाद 81) और इशांक जग्गी (नाबाद 77) की शानदार पारियों की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में मजबूत स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। मोती बाग स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में शनिवार का खेल खत्म होने तक झारखंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। वह हालांकि अभी भी हरियाणा से 30 रन पीछे है।

VIDEO: बीग बैश में इस कैच को सिक्योरिटी गार्ड ने लपककर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, जरूर देखें

इससे पहले शाबाज नदीम (79/7) की धारदार गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने हरियाणा को 258 रनों पर समेट दिया। अपने पहले दिन के स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 251 रन से आगे खेलने उतरी हरियाणा कुल स्कोर में छह रनों का ही इजाफा कर सकी। हरियाणा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। उसके लिए सर्वाधिक 42 रन रजत पालिवाल ने बनाए। चैतन्य विश्नोई ने 41 रनों की पारी खेली। झारखंड ने भी 83 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खतरनाक गेम प्लान

आनंद सिंह (9), सुमित कुमार (19) और कप्तान सौरव तिवारी (23) पवेलियन सस्ते में पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद विराट और जग्गी ने मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक 146 रनों की नाबाद साझेदारी कर विकेट पर जमे रहे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें