VIDEO : केएल राहुल को कोई नहीं मिला तो झूलन गोस्वामी बन गई बॉलर

Updated: Mon, Jul 18 2022 21:14 IST
Image Source: Google

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। स्टार भारतीय बल्लेबाज इस समय कमर की चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है। कुछ ही महीनों में वर्ल्ड कप भी शुरू होने वाला है ऐसे मे राहुल का फॉर्म और फिटनेस पाना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी भी होगा। 

फिलहाल केएल राहुल को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी के नेट्स में अभ्यास करते देखा गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल को भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज झूलन गोस्वामी गेंदबाज़ी कर रही हैं। नेट सेशन में भी झूलन की गति में कोई कमी देखने को नहीं मिली।

वहीं, वीडियो में राहुल को भी करारे शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है जिसका मतलब ये है कि वो अपनी लय में आ रहे हैं। राहुल इस वीडियो में कट-शॉट, कवर ड्राइव भी खेलते हुए दिख रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले जून में, राहुल को कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था। 30 वर्षीय राहुल को प्रोटियाज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय T20 टीम का नेतृत्व करना था, लेकिन पहले मैच के शुरू होने से एक दिन पहले उन्हें चोट के चलते बाहर कर दिया गया था। बाद में जून में, उन्होंने जर्मनी के लिए उड़ान भरी, जहां भारत लौटने से पहले उनकी एक सफल सर्जरी की गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें