VIDEO : जाते-जाते बवाल गेंद डाल गई झूलन गोस्वामी, केट क्रॉस को नहीं दिखी गेंद

Updated: Sun, Sep 25 2022 14:31 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की टीम ने इंग्लिश टीम को उन्हीं की सरज़मीं पर पहली बार क्लीन स्वीप भी किया। ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी इमोशनल कर देने वाला था क्योंकि झूलन गोस्वामी का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था।

झूलन गोस्वामी ने इस मैच के साथ ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया। हालांकि, उन्हें इससे बेहतर फेयरवेल शायद नहीं मिल सकता था क्योंकि भारतीय टीम ने ना सिर्फ ये मैच जीता बल्कि सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया। इस मैच में झूलन ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने विदाई मैच में एलिस कैप्सी और केट क्रॉस के विकेट लिए। हालांकि, जिस गेंद पर उन्होंने क्रॉस का विकेट लिया वो फैंस को बहुत समय के लिए याद रहने वाली है।

झूलन की जिस गेंद पर केट क्रॉस को क्लीन बोल्ड हुई उसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। इस इनस्विंगर पर बड़ा शॉट खेलने गई क्रॉस पूरी तरह से गच्चा खा गई और गेंद क्रॉस के बल्ले और पैड के बीच में से निकलते हुए स्टंप्स से जा टकराई और इसके बाद झूलन की खुशी देखने लायक थी। उनके इस आखिरी विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस विकेट के साथ ही गोस्वामी ने अपने करियर का अंत 355 विकेट के साथ किया, जिसमें से 255 विकेट वनडे मैचों में आए जोकि महिला वनडे में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें