झूलन गोस्वामी ने महिला वनडे में अंजाम दिया अनोखा कारनामा, पहली महिला क्रिकेटर बनी
किम्बर्ले, 8 फरवरी | भारत की झूलन गोस्वामी महिला वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने यह उपलाब्ध बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में हासिल की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वह महिला क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 178 रनों से भारी अंतर से मात देते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने पहला मैच 88 रनों से जीता था।
झूलन ने मैच के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लौरा वोलवारडट को नौ रनों पर आउट कर झूलन ने यह रिकार्ड अपने नाम किया। वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
झूलन ने इस मैच में सात ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। स्मृति मंधाना ने इस मैच में 135 रनों की पारी खेली थी। भारत ने उनके शतक और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 55) तथा वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 51) की पारियों के दम पूरे 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। मेजबान टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी और 124 रनों पर ही ढेर हो गई थी।