भारत के खिलाफ डेविड वॉर्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, कोच जस्टिन लैंगर ने दिए संकेत

Updated: Fri, Nov 13 2020 15:15 IST
David Warner (Image Credit: Google)

भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली। 

पुकोवस्की ने शैफील्ड शील्ड में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों की तीन पारियों में दो दोहरे शतकों की मदद से 495 रन बनाए। अब तक अपने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में पुकोवस्की ने 6 शतक औऱ 5 अर्धशतक की बदौलत 55.48 की औसत से 1720 रन बनाए हैं। 

वही ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जो बर्न्स ने शैफील्ड शील्ड की तीन पारियों में 11.57 की औसत से सिर्फ 57 रन बनाए हैं। 

जिसके बाद यह सवाल खड़े होने लगे कि इन दोनों में से कौन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करेगा। जिसका जवाब अब ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दिया है। 

लैंगर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, " मैंने पिछले सीजन से लगातार संदेश दिया है कि हमें जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जोड़ी पसंद हैं। दोनों के बीच में वास्तविक तालमेल, इसलिए मैं इस समय कहना चाहूंगा कि हम इन दोनों के साथ ही रहें।”

लैंगर ने विल पुकोवस्की की तारीफ करते हुए कहा कि वह जिस फॉर्म में हैं वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की मजबूती के लिए शानदार रहेगा। 

लैंगर ने आगे कहा, " जो बर्न्स ने हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें देखना होगा कि विल पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कैसा प्रदर्सन करते हैं। पुकोवस्की को भारत के खिलाफ खेलता हुआ देखना शानदार होगा, उसके लिए यह एक नया कदम होगा, प्रतियोगिता स्वस्थ है। 

बता दें कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीत चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें